पैराफिट ने बचा ली 20 जिन्दगी ----
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से ज्यूरी जा रही हिमाचल परिवहन निगम की एक बस सड़क पर जमी बर्फ़ पर फिसल गयी । खाई की और फिसली बस में 20 से ज्यादा लोग सवार थे । गनीमत रही कि बस सड़क किनारे लगाई गई पैराफिट से टकराकर रुक गयी । कुछ सेकेंड्स में घटी इस घटना से बस सवार लोगों में अफरातफरी मच गई । मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बस से बाहर निकाल दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य स्थानों की और रवाना किया ।