पहाड़ों पर माइनस हुआ तापमान --- लोगों की बढ़ी दुश्वारियां
मौसम के करवट बदलने के बाद उत्तराखण्ड के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी शुरू हो गयी है । कुमायूँ व गढ़वाल मण्डल के ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ ही वँहा रहने वाले लोगों के लिए दिक्कतों का दौर शुरू हो गया है , इन इलाकों में बर्फबारी के साथ ही मैदनी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गयी है ।
केदारनाथ सहित उत्तराखण्ड के कई ऊँचाई वाले इलाकों में तापमान माईनस में पहुँच गया है । बीती देर रात केदारनाथ धाम में रुक रुक कर बर्फबारी होती रही , केदारनाथ धाम में अभी वर्तमान में बर्फबारी लगातार जारी है । मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम का मिजाज कुछ दिन ऐसा ही रहेगा जिसके कारण ऊँचाई वाले इलाकों में जँहा बर्फबारी का दौर जारी रहेगा वंही मैदानों में ठिठुरन बढ़ेगी ।