खंजरपुर स्पर्ट्स क्लब ने जीता द्वितीय रमेश कुमार मैमोरियल वालीबॉल टूर्नामेंट
*हार जीत खेल का हिस्सा , खेल जीवन मे संघर्ष करना सिखाता है - सुबोध उनियाल
हरिद्वार 31 दिसम्बर - खेल मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है , ये सिर्फ शरीर को ही चुस्त दुरुस्त नही रखता बल्कि इसमें विजय हासिल करने के लिए जिस भावना से खिलाड़ी खेल मैदान में एक एक अंक के लिए संघर्ष करता है , उससे उसे जीवन मे भी विपरीत हालात में संघर्ष कर मुसीबतों पर विजय पाने की सीख मिलती है । उक्त उदगार सूबे के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने द्वितीय रमेश कुमार मैमोरियल वालीबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किये । ब्रह्मपुरी रावली महदूद स्थित रमेश कुमार मैमोरियल शिक्षा एवं क्रीड़ा संस्थान के प्रांगण में खंजरपुर स्पोर्ट्स क्लब व लोहान स्पोर्ट्स क्लब के बीच 2 घण्टे तक चले रोमांचक फाइनल मुकाबले के पश्चात विजेता रही खंजरपुर स्पोर्ट्स क्लब व उपविजेता लोहान स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों को पुरुस्कृत करने के बाद अपने संबोधन में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 18 टीमों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जीत ओर हार न सिर्फ खेल बल्कि जीवन का भी हिस्सा है लेकिन इसमें महत्वपूर्ण बात ये है कि आपने अपना सौ प्रतिशत प्रदर्शन किया या नही । श्री उनियाल ने विजेता टीमों के साथ साथ टूर्नामेंट के आयोजकों को भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट देश व समाज को अनुशासित रहने व संघर्ष कर विजय हासिल करने की सिख देते हैं , आयोजन समिति को श्री उनियाल ने इस बात के लिए खास रूप से साधुवाद दिया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए ग्रामीण क्षेत्र को तवज्जो दी गयी ।
नाक आउट आधार पर खेले गए इस टूर्नामेंट में कुल 18 टीमों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया । टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खंजरपुर स्पोर्ट्स क्लब व स्पोर्ट्स सेंटर की टीमों के बीच हुआ । इस पहले सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स सेंटर की टीम ने खंजरपुर के खिलाड़ियों को खूब टक्कर दी लेकिन खंजरपुर स्पोर्ट्स क्लब ने 25-23, 27-23,29-27 के अंतर से पहले सेमीफाइनल मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया । टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच लोहान स्पोर्ट्स क्लब व रमेश कुमार स्पोर्ट्स सेंटर की टीमों के बीच हुआ इस सेमीफाइनल मैच में भी जीत के लिए दोनों टीमों को खासा संघर्ष करना पड़ा , लेकिन लोहान स्पोर्ट्स क्लब ने ये मैच 25-23 , 25-21,27-25 के अंतर से जीत कर फ़ाइनल मैच में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया ।
फाइनल मैच में खंजरपुर स्पोर्ट्स क्लब ने लोहान सपोर्ट्स क्लब को पाँच संघर्षपूर्ण सैट के बाद 29-27, 25-23, 27-25,29-27व 25-23 से परास्त कर टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीत लिया । मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विजेता व उप विजेता टीमों को क्रमशः 11 हजार व 71सौ ₹ का नगद पुरुष्कार व चल वैजयंती प्रदान की । टूर्नामेंट के बैस्ट अटेकर का पुरुष्कार अंकित कुमार को व ओवर ऑल बेस्ट प्लेयर का पुरुस्कार आर वी एस सैनी को दिया गया । टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका उत्तराखण्ड पुलिस के कोच सुभाष सिंह श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट हैड विकास चौधरी , बालेन्द्र पाल, निदेश कुमार व दिशांत पाल ने निभाई । इस मौके पर टूर्नामेंट कमेटी की ओर से स्व0 रमेश कुमार शर्मा के साथ 1983 मे नैशनल खेले हरिद्वार के तीन वरिष्ठ वालीबॉल खिलाड़ियों सर्वश्री सुनील भसीन , भगवत शर्मा मुन्ना व वीरेंद्र चड्ढा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया श्री चड्ढा ने इस अवसर पर रमेश कुमार के खेल के प्रति जुनून का उल्लेख करते हुए कहा कि खेल व खिलाड़ियों के लिए वे चौबीसों घण्टे ततपर रहते थे इस टूर्नामेंट को उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए उन्होंने आयोजकों को इस टूर्नामेंट को और बड़े स्तर पर आयोजित करने का सुझाव देते हुए कहा कि वे इस काम मे हरसंभव सहयोग देंगे ।
इस अवसर पर जिला क्रिड़ा अधिकारी सुनील डोभाल , सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून के प्रधानाचार्य पंकज नोटियाल , जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अल्का पांडेय, समाज सेवी श्री ब्रह्मपाल ने भी खिलाड़ियों व आयोजन समिति को साधुवाद दिया । कार्यक्रम के अंत मे आयोजन समिति की और से आशीष शर्मा ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर इस मौके पर पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।