बाल बाल बची जान ---- बस अनियंत्रित हो सड़क पर पलटी ------
उत्तराखंड रोड़वेज की एक बस अल्मोड़ा के सलड़ी के निकट अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई । हल्द्वानी डिपो की इस बस में सवार कई लोग गम्भीर रूप से जख्मी हुए हैं जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरटेक करते हुए सामने से अचानक आये 1 वाहन को बचाने के प्रयास में बस चालक बस से नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते ये हादसा हो गया ।
बाल बाल बची जान ---- बस अनियंत्रित हो सड़क पर पलटी ------