और हर खासो आम के लिए शादी यादगार बन गयी--------  

और हर खासो आम के लिए शादी यादगार बन गयी--------


शादियाँ तो आपने बहुत देखी होंगीं लेकिन ऐसी शादी जो उसमे शामिल होने वाले हर शख्श के लिए यादगार बन जाये, ऐसी शादी में आप शायद ही कभी शामिल हुए हों । लेकिन हम आपको आज एक ऐसी शादी से रूबरू करवा रहे हैं जिसमे शामिल होने वाले हर खासो आम के लिए शादी का ये समारोह ऐसी यादगार बन गया जिसे वे कभी भुला नही पायेंगें । ये शादी आज चमोली जिले के गाँव रामनी मे सम्पन्न हुई । दरअसल बारिश और बर्फबारी ने शादी समारोह में खलल डाल दिया। लेकिन वर पक्ष ने ऐसा निर्णय लिया कि ये शादी चर्चा का विषय बन गयी । घाट विकास खंड के रामणी गांव में सड़क पर बर्फ जमने के कारण दूल्हे को बरातियों के साथ बर्फबारी के बीच पैदल ही दुल्हन लेने जाना पड़ा। रामणी गांव के राजेंद्र सिंह नेगी की शादी विकास खंड के चरबंग गांव की शोभा के साथ तय हुई थी। शुक्रवार को बारात ने चरबंग गांव जाना था। लेकिन घाट-रामणी सड़क पर बर्फ जमने के कारण बारात चार किलोमीटर ही वाहन से जा सकी जिसके बाद 16 किलोमीटर की दूरी दूल्हे ने कभी घोड़ी तो कभी पैदल चलकर तय की।  त्रिशूल और नन्दा घुंटी पर्वत श्रृंखला की तलहटी में सम्पन्न हुए इस वैवाहिक समारोह में बाराती दूर-दूर तक चाँदी की चद्दर ओढ़े पहाड़ों के बीच से बारात लेकर दुल्हन को विदा कराने पहुँचे । चारों और पड़ी बर्फ ने इस शादी को कुछ यूँ खास बना दिया कि दुल्हा-दुल्हन और उनके परिजन तो इसे ताउम्र भुलेंगें ही नहीं बाराती ओर घराती भी इस शादी को भुला नही पायेंगें ।